नई दिल्ली, अगस्त 26 -- क्रिकेट के खेल की आत्मा को बेचने वालों के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सख्ती दिखा रहा है। यही कारण है कि बीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट यानी एसीयू ने एक बल्लेबाज पर मैच फिक्सिंग में शामिल पाए जाने पर पांच साल का बैन लगाने की सिफारिश की है। बल्लेबाज मिन्हाजुल अबेदीन सब्बीर को ढाका प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में मैच फिक्सिंग करने का दोषी पाया गया है। सब्बीर को अब पांच साल बैन झेलना पड़ सकता है। अप्रैल में ही इसकी जांच शुरू हो गई थी। यह सिफारिश इस वर्ष के शुरू में शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब और गुलशन क्रिकेट के बीच हुए डीपीएल मैच में एसीयू द्वारा की गई जांच के बाद आई है, जिसमें दो विवादास्पद डिसमिसल फैसलों को लेकर सवाल उठाए गए थे। क्रिकबज के मुताबिक, उस मैच के 36वें ओवर में ओपनर रहीम अहमद बाएं हाथ के स्पिनर निहादुज्जमां की ग...