नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- पाकिस्तान के संदिग्ध हवाई हमले के एक सप्ताह बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का प्रमुख नूर वली महसूद गुरुवार को एक वीडियो संदेश में जिंदा दिखाई दिया। इसके बाद से दशकों से जारी अफगानिस्तान और पाकिस्तान का संबंधों में फिर से टकराव भड़कने का खतरा बढ़ गया है। 9 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बख्तरबंद लैंड क्रूज़र पर हवाई हमला हुआ था, जिसमें माना जा रहा था कि नूर वली महसूद सवार था। इस हमले के बाद दोनों देशों की सीमाओं पर लगातार जवाबी हमले और गोला-बारी शुरू हो गई थी। पाकिस्तान लंबे समय से अफगान तालिबान सरकार पर आरोप लगाता रहा है कि वह TTP के नेताओं को पनाह दे रही है, जो पाकिस्तान में लगातार सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं। वीडियो संदेश में महसूद ने कहा, "जिहाद ही राष्ट्रों को आजादी और सम्मान दिलाता है...