नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की रेस में टेक कंपनियां एकदूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं और बिना भारतीय चेहरों के किसी का काम नहीं चलता। इन दिनों Meta (पहले Facebook) से कई सीनियर स्टाफ मेंबर्स छुट्टी कर रहे हैं और भारतीय मूल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपर्ट छाया नायक का नाम चर्चा में है। उन्होंने लगभग नौ साल तक काम करने के बाद सोशल मीडिया कंपनी को अलविदा कहा और अब OpenAI की Special Initiatives टीम में शामिल हो गई हैं।Meta में नौ साल का लंबा सफर छाया नायक ने Meta में अपने करियर की शुरुआत Data for Good इनीशिएटिव से की थी। इस प्रोजेक्ट को उन्होंने 'बोल्ड एक्सपेरिमेंट' बताया, और यह धीरे-धीरे उनके करियर की नींव बन गया। साल 2016 से 2018 तक उन्होंने Data for Good को लीड किया, जिसमें ग्लोबल कम्युनिटीज को डाटा की मदद से...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.