बलूचिस्तान (पाकिस्तान), जुलाई 2 -- पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के तुर्बत में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर एक और बलूच महिला को जबरन अगवा कर लिया है। द बलूचिस्तान पोस्ट (टीबीपी) की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना एक महीने से भी कम समय में बलूच महिला से जुड़ी दूसरी घटना है। 30 वर्षीय रुबीना बलूच को सोमवार को उस समय पकड़ा गया, जब वह तुर्बत शहर के ओवरसीज कॉलोनी इलाके में अपनी बहन से मिलने गई थी।कौन हैं रुबिना बलूच रुबिना बलूच सरकार के लिए एक लेडी हेल्थ विजिटर के तौर पर काम करती है और केच जिले के गोवारकोप की रहने वाली है। फ्रंटियर कॉर्प्स और मिलिट्री इंटेलिजेंस के कर्मियों ने कथित तौर पर सोमवार की शाम 4:00 बजे के आसपास एक लक्षित ऑपरेशन के दौरान उसे हिरासत में ले लिया। टीबीपी के अनुसार, महिला का वर्तमान स्थान अज्ञात है। बलूच यकजेहत...