नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को तो आप जानते हैं, लेकिन उनके भाई को बहुत कम लोग पहचानते हैं। उनके भाई का नाम धवल ठाकुर है। धवल, मृणाल के सग्गे नहीं, कजिन भाई हैं। यूं तो धवन ने साल 2014 में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया था, लेकिन पहचान उन्हें जियोहॉटस्टार की वेब सीरीज 'ठुकरा के मेरा प्यार' से मिली है।कौन हैं धवल ठाकुर? 5 जनवरी 2000 को मुंबई में जन्मे धवल ठाकुर पेशे से इंजीनियर हैं। यूं तो धवन का मन हमेशा एक्टिंग करने का था, लेकिन फिर भी उन्होंने डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.ई. की डिग्री ली और फिर साल 2014 में बिंदास चैनल के शो 'लव बाय चांस' से डेब्यू किया। इन शोज में आ चुके हैं नजर इसके बाद उन्होंने 'मॉडर्न लव मुंबई' (2022), 'दुरंगा' (2022) जैसी वेब सीरीज रोल...