नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- जेल में बंद मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक को 1एमडीबी (वन मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद) सरकारी निवेश कोष से अरबों डॉलर की लूट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 15 साल की सजा सुनाई गई और 13.5 अरब रिंगिट (2.8 अरब अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया। देश के उच्च न्यायालय ने नजीब (72) को सत्ता के दुरुपयोग से जुड़े चार मामलों और 1एमडीबी कोष से उनके व्यक्तिगत बैंक खातों में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि से संबंधित धन शोधन के 21 आरोपों में दोषी पाया। जस्टिस कॉलिन लॉरेंस सेक्वेरा ने नजीब को सत्ता के दुरुपयोग के प्रत्येक आरोप के लिए 15 साल और धन शोधन के प्रत्येक आरोप के लिए पांच साल की जेल की सजा सुनाई। सजाएं एक साथ चलेंगी, जिसका मतलब है कि उन्हें 15 साल और जेल में रहना होगा। जज ने कहा...