कोलकाता, दिसम्बर 7 -- तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निलंबित किए गए विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति को गरमा दिया है। मस्जिद के शिलान्यास कार्यक्रम में सऊदी अरब से मौलवियों को बुलाया गया और हजारों लोग शामिल हुए। इसके लिए उन्होंने वही छह दिसंबर का दिन चुना था, जिस छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाया गया था। ममता ने हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया, जिसके बाद अब उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। वह ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरेंगे। कबीर टीएमसी, कांग्रेस समेत कई दलों में रह चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था।कौन हैं हुमायूं कबीर हुमायूं कबीर ने...