नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- Raihan Vadra Aviva Baig Engagement: देश के बड़े और प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार यानी गांधी परिवार में नए साल के मौके पर खुशियों की शहनाई बजने वाली है। कांग्रेस महासचिव और केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की कल (सोमवार, 29 दिसंबर को) सगाई हो गई। दिल्ली में एक बेहद ही निजी और पारिवारिक समारोह में सगाई संपन्न हुई। अब कहा जा रहा है कि बुधवार (31 दिसंबर) को राजस्थान के रणथंभौर में कुछ औपचारिक रस्में होने जा रही हैं। इससे पहले रेहान वाड्रा ने अपने बचपन की दोस्त अवीवा बेग को प्रपोज किया था, जिसे अवीवा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था। अब दोनों परिवार सार्वजनिक तौर पर सामाजिक औपचारिकताएं और रस्में पूरी करने जा रहे हैं। गांधी-वाड्रा परिवार इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। बुधवार का भी कार्यक्रम पर...