नई दिल्ली, जनवरी 10 -- महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में एक नई सनसनी फैल गई है। राज्य की पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) रश्मि शुक्ला द्वारा गृह विभाग को सौंपी गई एक विशेष जांच रिपोर्ट में बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि साल 2021 में तत्कालीन DGP संजय पांडे ने मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पुराने घोटाले में फंसाने और उन्हें गिरफ्तार करने की गहरी साजिश रची थी। यह रिपोर्ट रश्मि शुक्ला की सेवानिवृत्ति से महज चार दिन पहले सौंपी गई थी, जिससे राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, संजय पांडे ने साल 2016 के 'अर्बन लैंड सीलिंग' (ULC) घोटाले की जांच का इस्तेमाल फडणवीस और शिंदे के खिलाफ करना चाहा था। उस वक्त फडणवीस विपक्ष के नेता थे। रिपोर्ट में दावा क...