नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने बुधवार को घोषणा की है कि कंपनी के मौजूदा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) तरुण गर्ग को 1 जनवरी 2026 से मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस नियुक्ति के साथ तरुण गर्ग हुंडई इंडिया के पहले भारतीय प्रमुख बन जाएंगे। कंपनी ने भारत में अपना संचालन 1996 में शुरू किया था। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति से महिंद्रा तक, इन 6 SUVs पर मिल रहा Rs.2.50 लाख का दिवाली डिस्काउंटउन्सू किम लौटेंगे दक्षिण कोरिया वर्तमान एमडी उन्सू किम इस साल 31 दिसंबर को अपनी भूमिका से इस्तीफा देकर दक्षिण कोरिया लौटेंगे, जहां वे हुंडई मोटर कंपनी में एक रणनीतिक भूमिका निभाएंगे। HMIL ने अपने बयान में किम के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी ने कई ...