इटावा, जून 27 -- यूपी में इटावा के दंदरपुर गांव में भागवत कथा वाचक और उनके सहयोगी के साथ हुई अभद्रता के कुछ दिनों बाद गुरुवार को इलाके में तनाव बढ़ गया। यादव समाज ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ितों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार, दोपहर में आगरा-कानपुर राजमार्ग के पास और बकेवर क्षेत्र के गांव में बड़ी संख्या में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वीडियो में अज्ञात लोगों को पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी करते हुए देखा गया। वहीं, पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देने के लिए हवा में फायरिंग भी की। ये भीड़ गगन यादव के कहने पर जमा हुई।कौन हैं गगन यादव गगन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यादव समाज के सदस्यों से आह्वाहन किया की इटावा कूच करें। उन्होंने अपनी पोस्ट...