पटना, मई 27 -- लाखों छात्रों के चहेते, मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने अपनी शादी की बात सबसे पहले क्लास में बच्चों को बताई। उन्होने बताया कि जब मेरी शादी की डेट फिक्स हुई, तो इसी दौरान भारत-पाक का युद्ध शुरू हो गया। तो ऐसे वक्त शादी की बात बताना ठीक नहीं लगता, इसलिए अब 2 जून को रिसेप्शन रखा है। वहीं सभी छात्रों के लिए 6 जून को भोज का आयोजन किया है। इस बीच खान सर की शादी का रिसेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रिसेप्शन की तारीख और वेन्यू बताया गया है। कार्ड दूल्हा-दुल्हन का नाम भी छपा है। खान सर की दुल्हन ए एस खान हैं। रिसेप्शन पार्टी 2 जून (सोमवार) को है। टाइमिंग शाम 7 बजे से रात 11 बजे की है। जगह - Panache Banquets सगुना मोड़, दानापुर, पटना है। वहीं जब स्टूडेंट्स ने पत्नी की फोटो दिखाने की मांग की, तो खान सर ने मजाकिया ...