नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- साल 2012 बैच के IAS यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कन्नन गोपीनाथन सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश को सही दिशा में ले जा सकती है। खास बात है कि 2019 में जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन खबर है कि अब तक इसे स्वीकार नहीं किया गया है।कौन हैं कन्नन गोपीनाथन साल 2012 बैच के AGMUT यानी अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के गोपीनाथन ने 2019 में इस्तीफा दे दिया था। वह मिजोरम के आइजोल में कलेक्टर रहे और दादर और नगर हवेली और दमन और दियु में अहम विभागों में सचिव पद पर रहे। साल 2020 में मातृभूमि से बातचीत में गोपीनाथन ने बताया था कि UPSC परीक्षा में उन्होंने 59वीं रैंक हासिल की थी। केरल से आने ...