नई दिल्ली, जून 27 -- शादी-पार्टी में पहनने के लिए आप चाहे कितनी भी महंगी साड़ी खरीदकर घर ले आएं, उसके साथ कैरी किया जाने वाला ब्लाउज अगर ठीक नहीं है तो आपका पूरा पार्टी लुक खराब हो जाता है। महिलाएं अकसर ब्लाउज डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि उनकी बॉडी शेप के अनुसार किस तरह का ब्लाउज उन पर फबेगा। अगर आपकी भी यही समस्या है तो ये फैशन टिप्स आपकी परेशानी दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस बॉडी शेप के लिए कैसा ब्लाउज परफेक्ट रहता है।एप्पल शेप बॉडी(Apple-Shaped Body) जिन महिलाओं की एप्पल शेप बॉडी होती है, उनका पेट थोड़ा भारी और कूल्हे और कमर पतले होते हैं। ऐसी महिलाओं को अपने लिए ऐसे ब्लाउज डिजाइन पसंद करने चाहिए जो पेट की चर्बी को कम दिखाएं। इस बॉडी शेप की महिलाएं वी-नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं, जो उनके पेट से नजर हटाकर चेहरे को लंबा दिखाने...