नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- मार्केट में मुख्यत: तीन तरह ऑयल फिल्ड हीटर, हैलोजेन हीटर और हीटर कन्वेक्टर हीटर पाए जाते हैं, लेकिन आपके लिए कौन सा हीटर अच्छा रहेगा, साथ ही इन हीटर की क्या फायदे और नुकसान हैं, इस जानेंगे आज के आर्टिकल में..क्या होते हैं ऑयल फिल्ड हीटर इनके अंदर खास तरह का हीट ट्रांसफर ऑयल भरा होता है। यह ऑयल जलता नहीं है, बल्कि बिजली से गर्म होकर लंबे समय तक गर्मी बनाए रखता है। बिजली बंद करने के बाद भी ऑयल कुछ समय तक गर्म रहता है, इसलिए हीटर देर तक गर्मी देता है।फायदेबिना आवाज के काम करता है।ड्राईनेस नहीं होती है, जिससे सांस लेने में आरामदायकबिजली की कम खपत करता हैबच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षितनुकसानगर्म होने में थोड़ा समय लगता हैवजन ज्यादा होता है, इसलिए बहुत पोर्टेबल नहींक्या होते हैं हैलोजेन हीटर? यह हैलोजेन बल्ब या ट्यू...