विशेष संवाददाता, जुलाई 13 -- UP BJP New President: भाजपाइयों की नजर इन दिनों दिल्ली दरबार पर लगी है। हर कोई सांगठनिक बदलाव के इंतजार में है, जो राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश तक होना है। संभावना जताई जा रहा है कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है। इधर, यूपी के नये भाजपा मुखिया को लेकर भी चर्चाओं और कयासबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। रेस में अन्य बड़े नामों के साथ एक पूर्व सांसद और दो कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं। दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दिल्ली से लेकर गुजरात तक तार जोड़े जा रहे हैं। मंदिरों-ज्योतिषियों के साथ ही संघ के दरबार में भी हाजिरी लगा रहे हैं। यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी भाजपा अगले साल से शुरू कर देगी। 2027 का रण नये प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में ल...