सहारनपुर, सितम्बर 8 -- सोमवार को संस्कार दीप परिवार की ओर से लक्ष्मी नगर स्थित स्वामी राम तीरथ केंद्र में बच्चों का प्रश्न मंच कार्यक्रम 'कौन बनेगा ज्ञानवान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इनाया सेठ ने गायत्री मंत्र के उच्चारण से किया, वहीं प्रभु नूर सिंह ने गणपति वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि शालिनी चावला, सुमन पट पटीया और शशि सिंधु ने बच्चों की जिज्ञासा व उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक रवि बख्शी के संचालन में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गणेश भगवान, रामायण, महाभारत और देशभक्ति से जुड़े प्रश्नों के त्वरित उत्तर देकर अतिथियों को चौंका दिया। साहित्यकार रमेश चंद्र छबीला और डॉ. राजीव सिंह त्यागी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा पुरस्कार वितरित किए। नमस्वी अरोड़ा, पार्थ कालड़ा, चेतना हान्डा, अश्मीत सिंह और अन्य बच्चों को 'गणेश रतन सम्मा...