रितेश मिश्रा, जून 6 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगलों में गुरुवार को सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब उन्होंने प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के वरिष्ठ नेता और सेंट्रल कमेटी (सीसीएम) के सदस्य नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया। सुधाकर वही शख्स था, जिसने 21 साल पहले आंध्र प्रदेश सरकार के साथ शांति वार्ता में हिस्सा लिया था। वह छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र का मोस्ट वांटेड था और तीनों राज्यों को मिलाकर उस पर लगभग एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में मारा गया सुधाकर नक्सलियों के शिक्षा विभाग का इंचार्ज था। वह आंधप्रदेश के चिंतापालुदी ग्राम का रहने वाला था और बीते तीन दशकों से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय था। मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जंगल में केंद्रीय समिति के सदस्य गौतम उर्...