पटना, अक्टूबर 9 -- बिहार चुनाव: बिहार में चुनाव से पहले NDA में सीट बंटवारे पर कशमकश अब भी जारी है। सीट बंटवारे पर एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान कह चुके हैं कि अभी बातचीत चल रही है कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए 45 सीटें चाहते हैं जबकि बीजेपी उन्हें 22-25 सीटों का ऑफर दे रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि भीतरखाने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चिराग पासवान नाराज भी हैं। गुरुवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे। यहां नित्यानंद राय ने चिराग पासवान की मां से मुलाकात की है। चिराग की मां से मिलने के बाद जब नित्यानंद राय बाहर आए तब वो चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवालों पर मुस्कुराते नजर आए।...