हाजीपुर, नवम्बर 18 -- हाजीपुर । नि.सं. नगर परिषद हाजीपुर की ओर से कौनहारा घाट के समीप विश्वकर्मा मंदिर के पीछे नवनर्मित आधुनिक शौचालय मंगलवार को आम लोगों के लिए शुरू करा दिया गया। उद्घाटन नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमार और कार्यापालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि कौनहारा घाट पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु स्नान, पूजा-अर्चना एवं दर्शन के लिए पहुंचते हैं। नगर परिषद हाजीपुर द्वारा श्रद्धालु और आमजन को स्वच्छ एवं सुविधा उद्देश्य से पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग शौचालय के साथ- साथ महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष चेंजिंग रूम भी बनाया गया है। नगर परिषद क्षेत्र में वर्तमान में 450 योजनाओं पर कार्य करना है। इस आधुनिक शौचालय 17 लाख 31 हजार 300 रुपये की ...