जमशेदपुर, जनवरी 9 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान सीनियर सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमार सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि नशा युवाओं के लिए दुश्मन है। उन्होंने छात्रों को अच्छी संगति, अनुशासन और सकारात्मक कार्य संस्कृति अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता ही समाज को बचाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। मनोचिकित्सक डॉ. महेश हेंब्रम ने बताया कि ड्रग्स मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है और इससे व्यक्ति अवसाद, एवं आत्मविश्वास की कमी का शिकार हो जाता है। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल विदेश सिन्हा, डॉ. केके शुक्ला, डॉ. संजय कुमार बिरुली समेत अनेक अतिथियों ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एन...