बरेली, जून 7 -- गढ़ी चौकी निवासी पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता के बड़े भाई पूर्व पार्षद कारोबारी सूर्य प्रकाश गुप्ता कोहाड़ापीर पुल पर चाइनीज मांझा से घायल हो गये। उनके गले में बड़ा गहरा घाव हो गया। खून से लथपथ होकर पुल पर गिर गये। राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। शुक्रवार को पूर्व पार्षद सूर्य प्रकाश गुप्ता सिविल लाइंस में रेडीमेड गारमेंट्स की शॉप से कोतवाली होते हुए कोहाड़ीपर पुल से होकर बाइक से आ रहे थे। कोहाड़ापीर ओवरब्रिज पर चढ़े, तभी चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया l वह बाइक रोकते, इससे पहले ही किसी ने मांझा खींच लिया। जिससे उनकी गर्दन में गहरा घाव हो गया। गले की नस काटने के कारण अधिक खून बहने लगा। वह खून से लथपथ होकर पुल पर गिर गये। राहगीरों ने उनको नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है। पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता ने प्रश...