संभल, दिसम्बर 20 -- घने कोहरे के चलते बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए बबराला थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में इंदिरा चौक पर चलाए गए इस अभियान के दौरान ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोककर उन पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए, ताकि कोहरे में वाहन दूर से ही दिखाई दे सकें और हादसों से बचाव हो सके। अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी, वहीं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक भी किया। साथ ही बड़े वाहनों के चालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहन सड़क किनारे खड़े न करें, बल्कि सड़क से हटकर सुरक्षित स्थान पर पार्क करें, जिससे अन्य वाहनों को कोई परेशानी न हो और दुर्घटना की संभावना कम रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया...