मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- जनपद में पिछले कई दिनों से जारी घने कोहरे के सितम से रविवार को बड़ी राहत देखने को मिली। करीब पांच दिनों के लंबे इंतजार के बाद आसमान साफ हुआ और दृश्यता में सुधार आया। हालांकि, कोहरा छंटने के बावजूद कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल पाई है। दोपहर को निकली धूप भी हल्के कोहरे के कारण ठंड पर अपना ज्यादा असर नहीं दिखाई पाई और ठंड के कारण लोग दिनभर कांपने को मजबूर रहे। रविवार सुबह से ही बादलों और धुंध की चादर हटने लगी थी। दोपहर होते-होते हल्की धूप खिली, जिससे उम्मीद थी कि ठंड का असर कम होगा, परंतु हल्का कोहरा छाया रहने के कारण धूप ठंड पर अपना अधिक असर नहीं दिखाई पाई और मौसम में ठंडी हवा के कारण ठंड बरकरार बनी रही और धूप की गर्माहट पूरी तरह बेअसर साबित हुई। अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे डे-कोल्ड जैसी स्थिति बनी ...