अमरोहा, दिसम्बर 29 -- मौसम के बदलते रुख से सरसों और आलू किसानों के ऊपर संकट के बादल मडराने लगे हैं। एक सप्ताह से पड़ रहा घना कोहरा आलू व सरसों की फसल को प्रभावित कर सकता है। धूप नहीं निकलने के कारण आलू व सरसों के उत्पादन में गिरावट आ सकती है। मौसम में आए अचानक बदलाव से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले एक सप्ताह से मौसम खराब चल रहा है। जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। धूप नहीं निकलने के कारण गलन और ठिठुरन वाली सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो उठा है। शाम होते ही कोहरे की चादर फसल के ऊपर छायी हुई देखी जा सकती है। इससे सरसों के फूल, फली और आलू की फसल को पाला मारने की आशंका किसानों में बनी हुई है। सर्दी के दुष्प्रभाव ने फसल को बचाने के लिए किसान यूं तो तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा कोहरा किसानों की कवायद पर पान...