सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में इस सीजन के सबसे घने कोहरे ने शनिवार शाम से ही वाहनों की रफ्तार ही नहीं रोकी बल्कि लोगों के बढ़ रहे कदम को भी रोक दिया। अधिकांश लोग घरों में आकर दुबक गए। कई लोगों ने विजीबिलिटी दस मीटर से भी होने की वजह से अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। दोपहर में कोहरे की चादर चीर कर निकली धूप से लोगों ने कुछ हद तक राहत ली लेकिन इस दौरान चल रही बर्फीली हवा से गलन बरकरार रही। जिले पिछले लगभग एक माह से गलन भरी ठंड की चपेट में है। कभी आसमान में बादलों का डेरा तो कभी कोहरा कोहराम मचाता चला आ रहा है। शनिवार को इस सीजन के सबसे घने कोहरे ने दस्तक दी। कोहरा इतना घना था कि दस मीटर की दूरी पर भी कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा था। ऐसा कोहरा पड़ रहा था जो लोगों के घरों के अंदर घुस रहा था। विजीबिलिटी कम ...