मिर्जापुर, दिसम्बर 22 -- मिर्जापुर। जिले में सोमवार को कोहरा और गलन से लोग परेशान रहे। सुबह 11 बजे तक लोगों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ठण्ड के चलते लोग अलाव सेकने में जुटे रहे। वहीं कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। अप में सीमांचल एक्सप्रेस आठ घंटे, महानन्दा एक्सप्रेस दस घंटे, महानगरी एक्सप्रेस पांच घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल व पुरूषोत्तम एक्सप्रेस चार-चार घंटे विलंबित रही। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के इंतजार में यात्री काफी देर तक प्लेटफार्म पर बैठे रहे। कोहरे से वाहनों का संचालन भी प्रभावित रहा। वाहन चालक फाग लाइट के सहारे किसी तरह वाहनों को आगे बढ़ाने में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...