औरैया, दिसम्बर 23 -- अछल्दा। घने कोहरे के चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 273 के पास खड़े धान लदे ट्रक में पीछे से दो कारें जा टकराईं। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और यूपीडा अधिकारियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बताया गया कि देर रात धुंध और कम दृश्यता के कारण पीछे से आ रही दोनों कारें सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा के अधिकारी के.एस. सिन्हा और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कारों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। यूपीडा की एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। यूपीडा अधिकारी के.एस. सिन्हा ने बताया कि घायलों में नयन ग...