गंगापार, दिसम्बर 18 -- पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घने कोहरे का प्रकोप चल रहा है। बुधवार को कुछ राहत मिली लेकिन गुरुवार को सुबह से ही घना कोहरा छा गया। कोहरे से जहां ठंड बढ़ गई और जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं इससे कुछ फसलों पर भी असर पड़ने की संभावना है। किसानों के अनुसार घने कोहरे से आलू, मटर और सरसो की फसल प्रभावित हो सकती है। अगेती सरसो में फूल आ रहे हैं जिनमे कोहरे के प्रभाव से माहू रोग लगने की संभावना बढ़ जाती है जिसका उपज पर असर पड़ता है। मटर की खेती पर भी कोहरे का असर पड़ता है जिससे उसकी फलियों के दाने प्रभावित होते हैं। घने कोहरे से आलू के पौधे सूखने लगते हैं जिससे उपज कम हो सकती है। दानपुर के आलू किसान केशव गोस्वामी, हथिगन के बब्बू सिंह, करमा के सुरेशचंद्र पटेल आदि किसानों ने बताया कि किसान इस समय अपने फसलों की एक हल्की सिंचाई जरू...