फतेहपुर, दिसम्बर 25 -- फतेहपुर। कोहरे के साथ चल रही सर्द हवा लोगों पर सितम ढा रही है। सर्दी के साथ गलन बढ़ने से लोग कांप रहे हैं। सुबह तक कोहरे के चलते दृश्यता जहां प्रभावित रही, वहीं सड़कों पर वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगे नजर आए। हालांकि सुबह नौ बजे के बाद निकली धूप लोगों को राहत दी। गुरुवार को अधिकत तापमान एक डिग्री उछल कर 20 डिग्री और न्यूनतम पारा एक डिग्री लुढ़क कर 8 डिग्री सेल्सियस रहा। दिसंबर माह के दूसरे पखवारा से गलन भरी सर्दी लोगों की दिनचर्या को बिगाड़ रही है। रात और सुबह के समय सर्दी के साथ चल रही गलन भरी हवा से लोग ठिठुर रहे हैं। एक सप्ताह से कभी बादलों की आवाजाही तो कभी घने कोहरे से पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। तीन दिनों से दोपहर बाद हल्की धूप भी निकल रही है लेकिन गलन के आगे बौनी साबित हो रही है। शाम चार बजे ही सूर्य का असर ख...