सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- सहारनपुर। जिले में अत्यधिक कोहरे, शीतलहर और सर्दी के कारण सोमवार को जनपद के सभी विद्यालयों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने स्कूलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि सोमवार को समस्त बोर्डों राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड मदरसा बोर्ड के विद्यालयों में संचालित होने वाली कक्षा आठ तक की कक्षाएं स्थगित रहेगी। स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। डीआईओएस ने बताया कि यह कदम विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन और सर्दी से बचाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों से इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। आदेशों का पालन ना करन...