कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर देहात। जिले में कोहरे व कड़ाके की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार रात से शुरू हुआ में कोहरा रविवार सुबह भी जारी रहा। इसके साथ ही कडाके की सर्दी व शीतलहर से लोग बेहाल रहे । जनपद में मौसम बार बार करवट बदल रहा है। सर्द हुए मौसम से लोगों के साथ ही पशु-पक्षी बेहाल हो रहे हैं। वहीं कोहरे व शीत लहर लोगों को बेहाल कर रही है। शनिवार शाम से आसमान में छाई कोहरे की चादर सुबह तक बरकरार रही।सुबह कोहरे के साथ पाला गिरने व शीतलहर के कारण अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सर्दी के चलते मार्निंग वॉक के लिए निकलने वालों की संख्या भी काफी कम रही बहुत कम संख्या। जबकि ठंडी हवा जरूरी काम से निकले लोगों को ठिठुराती रही। जबकि कोहरे व पाले की मार से फसलों को हुए नु...