मधुबनी, जनवरी 4 -- जयनगर। डीएसपी कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय क्राईम मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएसपी राघव दयाल ने किया। क्राईम मिटिंग में जयनगर,देवधा,लदनियां, बासोपट्टी थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे। डीएसपी ने मौसम परिवर्तन पर विशेष चौकसी बरतने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। अपराध नियंत्रण, मुकदमों के अनुसंधान में तेजी लाने, वांछितों के खिलाफ कुर्की-वारंट निकाल उन्हें गिरफ्तार करने तथा वाहन चेकिंग अभियान में सुस्ती नहीं बरतने का निर्देश दिया गया। वही छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने तथा पुलिस-पब्लिक मैत्री के मद्देनजर आमलोगों से बेहतर संबंध स्थापित करने की आवश्यकता बतायी गई। डीएसपी ने कहा कि पुलिस बल लगातार सघन गश्ती करेंगे। तथा शराब धंधेबाजों, उपद्रवी व असमाजिक तत्वों पर नकेल को लेकर पैनी नजर...