कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर देहात। जिले में कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो गया है। शुक्रवार देर रात औरैया- कानपुर हाई-वे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आकर ररौंख मंगलपुर निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि रनियां में हाई-वे पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से फैक्ट्री श्रमिक की जान चली गई। सूचनापर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार चालकों की तलाश शुरू की है। हादसा-1 डीसीएम की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत मंगलपुर थाना क्षेत्र के ररौंख गांव का रहने वाला अट्ठाइस वर्षीय रजनीश उर्फ अंकित पुत्र राजेश कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। शुक्रवार रात में वह अपनी दादी रामजानकी की शनिवार को होने वाली तेरहवी में शामिल होने के लिए बाइक से अपने गांव आ रहा था। कानपुर- औ...