बुलंदशहर, दिसम्बर 27 -- नेशनल हाईवे 34 पर शनिवार की सुबह तीन बहन आपस में टकरा गए। वाहनों के टकराने से एक बाइक सवार की मौत हो गई और चार लोग मामले रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। नगर के मुरारीनगर निवासी 56 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र प्रेमपाल सिंह अरनिया क्षेत्र के दशहरा स्थित थर्मल प्लांट में गार्ड की नौकरी करते थे। वह शनिवार सुबह बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव वाजिदपुर के गोल चक्कर के निकट पहुंचे, तो कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों के टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। जिसमें आगरा से कार लेकर बुलंदशहर जा रहे चंद्रकांत पटेल, सुरेश, अशोक और अर्पित घायल हो गए। जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना पाकर कोतवाली...