मुरादाबाद, जनवरी 14 -- बुधवार को मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुबह के समय काफी घना कोहरा छाया रहा। जमीन से आसमान तक फैली घने कोहरे की चादर ने रोशनी पर इतना असर डाला कि सुबह आठ बजे रात जैसा नजारा दिखाई दिया। सुबह काफी देर तक अंधेरे सा एहसास होने की वजह से आवाजाही बेहद कम रही। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकले। अलबत्ता, सुबह साढ़े नौ बजे से कोहरा छंटना शुरू हो गया और पूर्वान्ह साढ़े दस बजे के बाद धूप खिल गई जिसके चलते आवाजाही सामान्य होने के साथ ही लोगों को भयंकर ठंड से कुछ राहत महसूस हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...