गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद। कोहरे ने ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मंगलवार को गाजियाबाद स्टेशन पर कई ट्रेन साढ़े पांच घंटे से अधिक की देरी से आईं। इससे नौकरीपेशा वाले लोगों के साथ लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के चलते 12 ट्रेन को विंटर शेड्यूल के तहत पहले ही रद्द कर दिया गया था। वहीं, लंबी दूरी की ट्रेन भी देरी लेट चल रही हैं। मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, बिहार, बंगाल से लेकर हरिद्वार, ऋषिकेश की ट्रेन मंगलवार को देरी से गाजियाबाद पहुंचीं। बीकानेर वीकली, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, श्रमजीवी, आला हजरत व अवध असम के यात्रियों को भी परेशानी हुई। इनके विलंब से पहुंचने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी दिखाई दी। इंतजार कर रही यात्रियों को ठंड में अधिक समय बिताना पड़ा। मुरादनगर के निवा...