गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद। कोहरे के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात पुलिस ने कमिश्नरेट की सीमा में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रमुख प्रवेश और निकास द्वारों पर जागरुकता बोर्ड लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था एनएचएआई के सहयोग से की गई है, जिससे लोगों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि कोहरे के दौरान दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को आगे चल रहे वाहनों की सही दूरी का अंदाजा नहीं लग पाता। ऐसे में अचानक ब्रेक लगना, तेज रफ्तार, लेन अनुशासन की अनदेखी और ओवरटेकिंग जैसी लापरवाहियां सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। इन्हीं जोखिमों को कम करने के उद्देश्य से दिल्ली-मेपठ एक्सप्रेसवे पर सावधानी संबंधी बोर्ड स्थापित किए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक ...