बागपत, दिसम्बर 31 -- समूचा जनपद बुधवार को भी घने कोहरे और भीषण ठंड की चपेट में रहा। मंगलवार की देर रात से ही ठंड और घने कोहरे ने अपना असर दिखा दिया था, जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सुबह के समय कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। खासकर हाईवे पर वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रही। ठंड बढ़ने से लिए दोपहर तक लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर रहे। आवश्यक कार्यों से निकलने वाले लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखाई दिए। कई स्थानों पर कोहरे की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिससे यात्री अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच सके। वाहन चालकों ने सुरक्षा के मद्देनजर अपनी गाड़ियों में फॉग लाइट जलाकर रखीं, जिससे हादसों से बचा जा सके। वहीं,...