मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा-भरतपुर रोड पर गांव रसूलपुर के समीप कोहरे के चलते डिवाइडर से टकरा कर स्लीपर बस रोड किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गयी। घटना में आठ लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची मगोर्रा पुलिस ने 108 एम्बुलेंस सेवा बुला कर घायलों को उपचार को अस्पताल भिजवाया। वहीं बस को हटवाकर अन्य वाहनों की मदद से सवारियों को गंतव्य के लिये रवाना किया। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात स्लीपर बस पीलीभीत से सवारियां लेकर मथुरा होते हुए भरतपुर रोड से जयपुर जा रही थी। बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे कोहरे के चलते मथुरा-भरतपुर रोड पर गांव रसूलपुर के समीप बस डिवाइडर से टकरा अनियंत्रित होकर रोड से पटरी की ओर जाकर पीपल के पेड़ से टकरा कर रुक गयी। तेज आवाज और झटके के चलते सवारियों की चीख निकल गयी। इस दौरान ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच इलाका पुलिस को सूचना दी। सूचना...