शामली, दिसम्बर 22 -- शामली के क्षेत्र में घने कोहरे में एक धान से भरा ट्रेक मेरठ करनाल हाइवे पर डिवाइडर पर चढ़ गया। हालांकि ट्रक पलटा नहीं इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। धान से भरा एक ट्रक अमरोहा जिले से पानीपत के लिए आ रहा था। देर रात लगभग 12 बजे कोहरा इतना घना था की चंद मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बरला जट गांव के गेट के सामने गन्ने का खाली ट्रक खड़ा था। कोहरे के कारण वह दिखाई नहीं दिया। जैसे की धान से भरा ट्रक आया तो नजदीक आते ही ही चालक ने ट्रक को काबू करने का भ्रसक प्रयास किया इससे ट्रक डिवाइडर को तोड़ता हुआ उस पर चढ़ गया। गमीनत यह रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी। ट्रक चालक एवं सहायक को हल्की चोटे आई। जबकि दूसरा चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...