फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर घने कोहरे के चलते शिकोहाबाद से सब्जी लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हामिद (35) पुत्र निजाम खान निवासी कंथरी थाना शुक्रवार की सुबह बाइक से खान बहादुर (60) पुत्र बशीर खान के साथ घने कोहरे के बीच शिकोहाबाद में सब्जी लेने के लिए आया था। बाइक सवार दोनों सब्जी लेकर वापस गांव जा रहे थे। मैनपुरी रोड स्थित हरियाली पेट्रोल पंप से एक ट्रक तेल लेकर कट से मुड़ रहा था इसी दौरान ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर ही हामिद की मौत हो गई जबकि वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...