आगरा, दिसम्बर 22 -- आप अगर कासगंज शहर में मथुरा-बरेली होकर वाहनों से जा रहे हैं और वह भी कोहरे में तो सावधानी से चलिए। सिकंदराराऊ से लेकर कासगंज के सोरों क्षेत्र में जिले की सीमा तक एनएचएआई फोरलेन रोड बना रही है। काम में चल रहा है। मिट्टी गिट्टियां, लोहे की जालियां, निर्माणधीन अंडरपास की सामग्री पड़ी है। कोहरे में बचाव के लिए कहीं रिफलेक्टर लगे हैं तो कहीं नहीं भली लगे हैं। ऐसे में वाहनों से गुजरते समय बेहद सजगता के साथ चौकन्ना होकर वाहन चलाएं। जिससे सुरक्षित यात्रा पूरी हो सकेगी। सिकंदराराऊ की ओर हाइवे पर कासगंज की सीमा में फोरलेन निर्माण कार्य चल रहा है। इसी तरह से कासगंज के बाहरी भाग में होकर फोरलेन रोड व बिलराम रोड पर अंडरपास, गोरहा तिराहे के पास निर्माण कार्य चल रहा है। इससे आगे प्रहलादपुर से सोरों कलेक्ट्रेट के सामने की साइड पर निर्...