एटा, दिसम्बर 31 -- कोहरे में कार रुकवाकर बोरी में भरे लहंगे लूट ले गए। पीड़ित ने लुटेरों के विरूद्ध थाना जैथरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना राजा का रामपुर के गांव लुहारी गवी निवासी सलमान ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 29 दिसंबर की रात को घर से गुलफान व रियासत के साथ कार से जैथरा बस स्टेंड आ रहे थे। कार में नौ पीस लहंगे के एक बोरी में बंधे हुए रखे थे। अधिक कोहरा होने के कारण रात करीब साढ़े नौ बजे गांव गड्डन नगरिया से आगे पहुंचे। वहीं पर तीन-चार अज्ञात आरोपियों ने गाड़ी रोक ली। गाड़ी में रखे बोरी को निकालकर ले गए। मामले की जानकारी थाना जैथरा पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में पीड़ित ने चार अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जैथरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश की ...