रुडकी, दिसम्बर 31 -- कोहरे में बुधवार को थोड़ी सी कमी आई, लेकिन सर्द हवा और शीतलहर ने ठिठुरन पहले जैसी ही रही। दिन में धूप नहीं निकलने से भी ठंड का ज्यादा अहसास हुआ। इस कारण अधिकांश लोग घरों में ही रहने को मजबूर रहे। उधर, जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी किए जाने से बच्चों को राहत मिली। इसके साथ ही मौसम की खराबी का ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा। रेलवे ने अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट और पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस के अलावा अमृतसर से टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, हावड़ा से देहरादून उपासना एक्सप्रेस, नई दिल्ली से बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से हैं जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट ट्रेन रद रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...