गुड़गांव, जनवरी 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कोहरे में सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सड़क हादसा होने का खतरा बना हुआ है। इन दोनों मुख्य सड़कों पर अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हैं। इसके अलावा सड़क सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी है। रात के समय दृश्यता कम होने के वजह से सड़क हादसा होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जीएमडीए ने जनवरी, 2024 को गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के निर्माण का टेंडर एक कंपनी को आवंटित किया था। 7.40 करोड़ रुपये की लागत के इस टेंडर के तहत जुलाई, 2024 तक यह काम पूरा हुआ था। इस टेंडर में करीब 12 लाख रुपये से सड़क सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए जाने थे। इस मुख्य सड़क पर लेन डिवाइडिंग और जेब्रा क्रॉसिंग पर थर्मोप्लास्टिक पेंट नहीं है। डिवाइडर पर पेंट नहीं है। इसके चलते रात के समय यह वाहन चालकों को न...