फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र में देर रात कोहरे में जा रहा आटो पलट गया। उसका एक पहिया सड़क पर पड़ी ईंट पर चढ़ गया। हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। चंद्रवार गेट के समीप सोमवार की देर रात छारबाग की तरफ जा रहे एक ऑटो का एक पहिया सड़क पड़े पत्थर पर चढ़ गया। जिससे ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। आटो पलटते ही उसमें सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने घायलों को ऑटो से बाहर निकलवाया। हादसे में चालक रामप्रसाद निवासी नई बस्ती, धीरेन्द्र कुमार पुत्र राधे श्याम कटरा मोहल्ला तथा शीतल कुमार घायल हो गए। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे का पता चलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चालक के परिवारीजन उसे प्राइवे...