फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- चौडगरा। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव स्थित जीत होटल के सामने सोमवार सुबह कोहरे के चलते सड़क हादसा हो गया। कानपुर जा रही एक बोलेरो आगे जा रहे एक वाहन से टकरा गई। जिसके चलते बोलेरो सवार एक महिला की मौत हो गई और चालक सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कौशांबी के अनेठा, थाना मोहब्बतपुर पंइसा निवासी 60 वर्षीय इकरा मुन्नीशा का इलाज कराने के लिये उनके बेटे चांद बाबू, कलीम अहमद, एहसान और बेटी रजिया बेगम व रजिया के बेटे तौसीफ के साथ बोलेरो गाड़ी कानपुर हैलेट अस्पताल जा रहे थे। मौहार के पास बोलेरो आगे जा रही गाड़ी से भिड़ गई। बोलेरो का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। चीख पुकार मच गई। चालक दिलीप सहित सभी को राहगीरों ...