एटा, दिसम्बर 29 -- कोहरे में कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। गनीमत रहीं कि हादसे में किसी के कोई चोट नहीं आई। एयरबेग खुलने से किसी को चोट नहीं आई। दूसरी तरफ अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के करौली निवासी जितेन्द्र सिंह परिवारीजनों के साथ अस्थियां लेकर कार से सोरोंजी कासगंज रहे थे। सोमवार सुबह काफी घना कोहरा था। बताया जा रहा है कि घना कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर कासगंज रोड स्थित विद्युत पोल से टकरा गई। गनीमत रही कि सही समय पर एयरबैग खुल गए। इससे किसी के भी चोट नहीं आई है। कोतवाली देहात के गांव नगला निवया निवरिया निवासी रवि, कमलेश सोमवार को बाइक से जा रहे थे। कोहरे में वाहन को देख अचानक से ब्रेक लगा दी। बाइक फिसलने से दोनों घायल हो गए। कोतवाली नगर के गांव उद...