घाटशिला, दिसम्बर 19 -- गालूडीह, संवाददाता। कोहरे को लेकर देश के अनेक हिस्सों में लोग मौत के लगातार शिकार हो रहे हैं। हालांकि, हाल के दिनों में गालूडीह से लेकर बहरागोड़ा तक बड़ी कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन कोहरे को लेकर छोटी-छोटी घटना लगातार देखने को मिल रही है। यही कारण है कि कोहरे का असर अब एनएच में चल रही गाड़ियों पर सीधा दिख रहा है। बढ़ते कोहरे के कारण एनएच के टोल टैक्स सहित होटल, ढाबों, पार्किंग और पेटोल पंपों में गाडियां का जमावड़ा देखा जा रहा है। गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है। रात 10 बजे के बाद सड़क सुनसान हो जाती है। क्योंकि कोहरे के कारण वाहन चालको को आगे या पीछे आने वाली गाड़ियां नहीं दिखती हैं। घाटशिला अनुमंडल में गौर करें तो सालबनी से लेकर बड़शोल तक लगभग 65 से 70 किलोमीटर ठंड के इस मौसम में कोहरे का जमावड़ा कई स्थानों पर लग ...